बालों की केयर का सबसे बेसिक स्टेप है उन्हें क्लीन करना। अमूमन बालों को वॉश करने के लिए हम शैम्पू व कंडीशनर का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन अगर आपको लगता है कि सिर्फ बालों को वॉश करना ही काफी है तो आप गलत है। बालों को धोने के बाद अगर उनकी सही तरह से देख-रेख ना की जाए तो इससे हेयर ब्रेक्रेज की समस्या व हेयर रूट्स के कमजोर होने की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है।
The most basic step in hair care is to clean them. Usually, we use shampoo and conditioner to wash the hair. But if you think that just washing the hair is enough, then you are wrong. If they are not maintained properly after washing the hair, then it has to face the problem of hair breakage and the problem of weakening of hair roots.
#Hairwash #Haircare #Mistakes